scriptयूपी की इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए इस तारीख से काउंसलिंग, जानिए पूरा शिड्यूल | MMMUT entrance test results out, See the full result here | Patrika News
गोरखपुर

यूपी की इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए इस तारीख से काउंसलिंग, जानिए पूरा शिड्यूल

Mission Admission 2019-20

गोरखपुरMay 28, 2019 / 03:36 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

mission admission

mission admission 2018 dates

एमएमएमयूटी (मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। नए शैक्षिक सत्र के लिए आॅनलाइन काउंसलिंग 7 जून से प्रारंभ होगा। 25 जून तक प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विवि की वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। घोषित परिणामों के अनुसार बीटेक में गोरखपुर के रजनीकान्त मिश्रा अव्वल रहे हैं तो बीबीए प्रवेश परीक्षा में लखनऊ की पीहू श्रीवास्तव। एमबीए प्रवेश परीक्षा में में गोरखपुर के मोहम्मद जैद तो एमसीए में प्रयागराज की अंकिता गुप्ता ने टाॅप किया है।
कुलपति श्रीनिवास सिंह ने एकेडमिक सेशन 2019-20 की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया।
बीते 10 और 11 मई को प्रदेश के 10 शहरों में बने 28 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई। इस प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट बनाया गया है जिसके आधार पर बीटेक, बीटेक लेटरल एंट्री, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, एमएससी गणित और भौतिकी सहित विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश लिया जाएगा।
किस कोर्स की प्रवेश परीक्षा में कौन रहा टाॅप फाइव में

बीटेक
1-रजनीकांत मिश्रा, गोरखपुर
2-आदर्श अग्निहोत्री, प्रयागराज
3-अफीफ अहमद, गोरखपुर
4-शोभित मिश्र, लखनऊ
5-राहुल कुमार सिंह, कुशीनगर

बीबीए
1- पीहू श्रीवास्तव, लखनऊ
2-श्रद्धा सिंह, वाराणसी
3-सादिया अजीज, गोरखपुर
4-आयुष्मान, देवरिया
5-शैलेंद्र सिंह, देवरिया
एमसीए
1-अंकिता गुप्ता, प्रयागराज
2-प्रांशु मिश्रा, प्रयागराज
3-मनोज मूलचंदानी, लखनऊ
4-राहुल गुप्ता, लखनऊ
5- विशेष चैरसिया, लखनऊ

एमबीए
1-मो जैद, गोरखपुर
2-शिवम अग्रहरि, गोरखपुर
3-ज्योतिरादित्य शुक्ला, इन्दौर
4-अविजित राय, बलिया
5- स्वप्निल शुक्ला, बस्ती

एमएससी फिजिक्स
1-अविजित राय, बलिया
2-अमन अलेक्जेंडर, गोरखपुर
3-प्रिया चैरसिया, लखनऊ
4-स्वस्तिक श्रीवास्तव, उधमसिंह नगर उत्तराखंड
5-शिवेंद्र प्रताप राय, महराजगंज
एमएससी गणित
1-कृष्णा गुप्ता, कुशीनगर
2-नेहा सिंह, कुशीनगर
3-आंचल सिंह, मिर्जापुर
4-आस्था शुक्ला, गोरखपुर
5-दीक्षा सिंह, गोरखपुर

Home / Gorakhpur / यूपी की इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए इस तारीख से काउंसलिंग, जानिए पूरा शिड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो